IND vs ENG 2024: सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची चौथे टेस्ट के बाद

भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से आगे चल रहा है।
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को 5 विकेट से जीत हासिल हुई। भारत ने इस जीत के साथ 5 मैचों की इस सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी बना ली है। इस मुकाबले में कप्तान यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों ने भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को एक और जीत दिलाई। ध्रुव जुरेल ने जस मैच में क्रमशः 90 और 39* की बेहतरीन पारियां खेली और भारत की जीत सुनिश्चित की।
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 353 रन बनाए थे, जबकि भारतीय टीम पहली पारी में 307 रनों पर सिमट गई। इसके बाद अश्विन और कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम इंग्लैंड को दूसरी पारी में मात्र 145 रनों पर समेटने में कामयाब रही। इसके बाद उन्हें 192 रनों का लक्ष्य मिला, जिन्हें उन्होंने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
IND vs ENG 2024: सबसे ज्यादा रन
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 73 और दूसरी पारी में 37 रन बनाए। वह 4 मैचों की 8 पारियों में 655 रनों के साथ इस सीरीज में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा, भारत के शुभमन गिल 342 रनों के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
चौथे टेस्ट में क्रमशः 42 और 60 रनों की पारियां खेलने के बाद इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली अब तीसरे स्थान पर आ चुके हैं, जबकि इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज बेन डकेट 8 पारियों में 314 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 297 रनों के साथ अब भी इस सूची में 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
IND vs ENG 2024: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल (भारत) – 655 रन
शुभमन गिल (भारत) – 342 रन
जैक क्रॉली (इंग्लैंड) – 328 रन
बेन डकेट (इंग्लैंड) – 314 रन
रोहित शर्मा (भारत) – 297 रन
IND vs ENG 2024: सबसे ज्यादा विकेट
इंग्लैंड के बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले 4 मैचों में 20 विकेट के साथ भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 के चौथे मैच तक सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। चौथे टेस्ट में अनुपस्थित होने के चलते भारतीय तेज गेंदबाज 3 मैचों में 17 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 5 विकेट लेने के बाद भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 17 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा, भारतीय अनुभवी स्पिनर इस मैच में 6 विकेट लेने के बाद 17 विकेट से साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के युवा ऑफ स्पिनर शोएब बसीर और भारतीय लेग स्पिनर कुलदीप यादव के नाम मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक 12-12 विकेट दर्ज हैं।
IND vs ENG 2024: 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
टॉम हार्टले (इंग्लैंड) – 20 विकेट
जसप्रीत बुमराह (भारत) – 17 विकेट
रविंद्र जडेजा (भारत) – 17 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 17 विकेट
शोएब बसीर (इंग्लैंड) एवं कुलदीप यादव (भारत) – 12 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK