Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू करने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट

Published at :March 7, 2024 at 5:13 PM
Modified at :March 7, 2024 at 5:13 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


इस सीरीज के दौरान कुल सात खिलाड़ियों ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 218 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा पांच विकेट चटकाए। वहीं अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने भी चार विकेट चटकाए। अगर भारतीय टीम ये मुकाबला जीत जाती है तो फिर वो 4-1 से सीरीज को अपने नाम कर लेंगे।

इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट एक खास वजह से हमेशा जाना जाएगा। इस सीरीज के दौरान दोनों ही टीमों की तरफ से कुल सात खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया। भारत की तरफ से पांच और इंग्लैंड की तरफ से दो डेब्यू देखने को मिला। इस आर्टिकल में हम आपको उन सात खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने IND vs ENG टेस्ट सीरीज के दौरान अपना डेब्यू किया।

IND vs ENG सीरीज में इन खिलाड़ियों ने किया डेब्यू:

शोएब बशीर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के लिए दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने इस सीजन के दौरान अपना डेब्यू किया। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड की तरफ से अपना डेब्यू किया और इस दौरान उनसे शानदार परफॉर्मेंस भी देखने को मिला। दो मैचों में ही बशीर ने 12 विकेट चटका दिए। रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में शोएब बशीर ने पांच विकेट हॉल भी लिया था।

टॉम हार्टले (इंग्लैंड)

Tom Hartley England test
Tom Hartley. (Image Source: BCCI)

इंग्लैंड के इस लेफ्ट ऑर्म स्पिनर ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही काफी प्रभावित किया। इस सीरीज से पहले ही उनके बारे में काफी बात हो रही थी और कप्तान बेन स्टोक्स उनको लेकर काफी आश्वस्त थे। टॉम हार्टले ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया और उसी तरह का प्रदर्शन भी किया। हैदराबाद में डेब्यू करते हुए उन्होंने दूसरी पारी में सात विकेट लेकर इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। वो सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल रहे।

आकाश दीप (भारत)

Akash Deep. (Image Source: BCCI)
Akash Deep. (Image Source: BCCI)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान रेस्ट दिया गया। ऐसे में उनकी जगह आकाशदीप को डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया। आकाशदीप ने अपने पहले ही टेस्ट मुकाबले में तीन विकेट चटका दिए। हालांकि इसके बाद धर्मशाला टेस्ट मैच में बुमराह ने वापसी कर ली और आकाश दीप को ड्रॉप कर दिया गया।

ध्रुव जुरेल (भारत)

Dhruv Jurel
Dhruv Jurel. (Pic source: Twitter)

पहले दो मुकाबलों में केएस भरत के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही साबित किया। उन्होंने अपने डेब्यू पारी में 46 रन बनाए। इसके बाद रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। जुरेल ने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रन बनाए। उनके 39 रन भारतीय टीम की जीत का कारण बने।

सरफराज खान (भारत)

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan. (Image Source: BCCI)

ध्रुव जुरेल के अलावा राजकोट टेस्ट मैच के दौरान सरफराज खान ने भी अपना डेब्यू किया था। सरफराज को काफी समय से टीम में लाने की मांग हो रही थी, क्योंकि उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बाहर होने के बाद सरफराज को मौका मिला और उन्होंने दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाकर ये साबित कर दिया कि वो टीम में जगह पाने के हकदार थे।

रजत पाटीदार (भारत)

Rajat Patidar
Rajat Patidar. (Image Source: PTI)

रजत पाटीदार को विराट कोहली की जगह इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था।उन्होंने विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के दौरान अपना डेब्यू भी किया लेकिन उतना ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए। रजत पाटीदार तीन मैचों के दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए। छह पारियों में वो एकदम फ्लॉप रहे और इसी वजह से पांचवें टेस्ट मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

देवदत्त पडीक्कल (भारत)

IND vs ENG 5th Test: Devdutt Padikkal becomes fifth Indian player to make test debut in last one month. (Image Source: BCCI)

रजत पाटीदार को ड्रॉप करने के बाद देवदत्त पडीक्कल को मौका दिया गया और उन्होंने धर्मशाला में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान अपना डेब्यू किया। पडिक्कल ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए की तरफ से खेला था। उन्होंने इस दौरान एक शतक भी लगाया था। उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement