Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

विकाश कंडोला ने इस सीजन बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस की तारीफ की

Published at :February 6, 2022 at 2:30 AM
Modified at :December 13, 2023 at 1:01 PM
Post Featured Image

(Courtesy : PKL )

Gagan


हरियाणा स्टीलर्स ने बंगाल वॉरियर्स को पिछले मैच में बड़े अंतर से मात दी।

हरियाणा स्टीलर्स ने कप्तान विकाश कंडोला के सुपर-10 की बदौलत प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 92वें मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स को 46-29 से हराने में सफल रही। टीम ने इस मैच में रेड और डिफेंस का बेहतरीन नमूना पेश किया। 

जीत के बाद हरियाणा के कप्तान विकाश कंडोला ने मीडिया से बात की और बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस की जमकर तारीफ की। विकाश कंडोला ने कहा, “हमारी टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और इसका फायदा टीम को मौजूदा चैंपियन बंगाल के खिलाफ देखने को मिली।

[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]

उन्होंने आगे कहा, “हमने अपनी स्ट्रैटजी बदली है और हम विपक्षी टीम को ध्यान में रख कर अलग-अलग रणनीति बना रहे हैं। इसी स्ट्रैटजी के तहत हमने ऑलरांउडर आशीष के टीम में लेने का फैसला किया था और टीम को इसका फायदा मिला भी। आशीष ने टीम के फैसले को सही साबित किया और रेड और डिफेंस दोनों में प्वांइट्स हासिल किए।"

बंगाल का डिफेंस है दमदार

वहीं विकाश कंडोला ने विरोधी टीम बंगाल वॉरियर्स के डिफेंस की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने माना की बंगाल का डिफेंस इस पीकेएल सीजन मजबूत है। उन्होनें कहा, “उनका डिफेंस अच्छा है, दमदार है। खासकर जब से रण सिंह पाजी टीम में आए हैं तबसे उनकी टीम अच्छा खेल रही है और इसी कारण तो हमने फैसला किया था कि हमारे दो खिलाड़ी ऑल आउट खेलेंगे, उनको (रण सिंह) एव्याड नहीं करेंगे।" 

[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]

मालूम हो कि हरियाणा और बंगाल के बीच राइवलरी वीक के तहत खेले गए मुकाबले में कप्तान विकाश कंडोला ने इस सत्र में अपना छठा सुपर टेन (10 अंक) अर्जित किया, जबकि रेडर विनय और आशीष ने क्रमशः आठ और छह अंक जुटाकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। डिफेंस में मोहित, जयदीप, और रवि कुमार ने भी तीन-तीन अंक जुटाकर टीम की मदद की।

Latest News
Advertisement