प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का प्लेऑफ 21 फरवरी से शुरू होगा
(Courtesy : PKL )
टीमों के बीच फाइनल में पहुंचने की होड़ मची है।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने प्लेऑफ और फाइनल मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। सीजन 8 की आपार सफलता और 100 से भी ज्यादा मैचों के बाद लीग अपने आखरी मोड़ पर है। ये लीग के आखरी कुछ दिन हैं लेकिन फिर भी टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उठा-पटक जारी है। इस सीजन कुल मिलकर 19 टाई मुकाबले खेले गए जोकि लीग के किसी भी सीजन खेले गए सबसे ज्यादा टाई मुकाबले हैं।
इतने टाई मैच इस बात का सबूत है कि मौजूदा सीजन कितना रोमांचक रहा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमों में होड़ मची हुई है लेकिन पॉइंट्स टेबल के टॉप छह में काबिज टीमें ही प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद पटना पाइरेट्स फिलहाल एकलौती ऐसी टीम है जिसने सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
मशाल स्पोर्ट्स के द्वारा जारी किये गए शेड्यूल के अनुसार प्लेऑफ के मुकाबले 21 फरवरी और 23 फरवरी को खेले जायेंगे वहीं प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का फाइनल मैच 25 जनवरी 2022 को खेला जाएगा।
बिना रुके आयोजित हुआ प्रो कबड्डी लीग का दमदार सीजन
सीजन 8 के आखरी कुछ मैचों के बारे में बात करते हुए मशाल स्पोर्ट्स और लीग के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, “हम बिना किसी ब्रेक के दिन-प्रतिदिन लीग का संचालन करने में सक्षम रहे, यह न केवल कबड्डी के लिए, बल्कि सभी इनडोर और कॉन्टैक्ट खेलों को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि और मील का पत्थर है।”
उन्होंने यह भी कहा, “प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई है, जिसमें प्लेऑफ की दौड़ लीग चरण के अंतिम दिन तक जा रही है। मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि वे अंक तालिका के शीर्ष पर अपने स्थान के लिए लड़ते रहे हैं और सीजन जीतने के लिए मशक्कत कर रहे है।”
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 शेड्यूल (प्लेऑफ और फाइनल) :
21 फरवरी (एलिमिनेटर 1)- लीग रैंक 3 बनाम लीग रैंक 6
एलिमिनेटर 2- लीग रैंक 4 बनाम लीग रैंक 5
23 फरवरी (सेमीफइनल 1)- लीग रैंक 1 बनाम एलिमिनेटर 1 का विजेता
सेमीफइनल 2- लीग रैंक 2 बनाम एलिमिनेटर 2 का विजेता
25 फरवरी (फाइनल)- सेमीफइनल 1 का विजेता बनाम सेमीफइनल 2 का विजेता
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात