पीकेएल 8: एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
(Courtesy : PKL)
रेडर्स अकेले दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के हर एक सीजन में रेडर्स का बोलबाला रहता है। किसी भी मैच में रेडर्स अकेले दम पर अपनी टीम को जीताने का माद्दा रखते हैं। कई रेडर्स तो ऐसे रहे हैं जिन्होंने सिंगल रेड में ही मैच का पासा पलट दिया है। अगर पीकेएल की बात जाए तो परदीप नरवाल रेडिंग में सबसे बड़ा नाम हैं। उनके अलावा पवन सेहरावत, नवीन कुमार, मनिंदर सिंह, मोनू गोयत, रिशांक देवाडिगा, राहुल चौधरी, अजय ठाकुर और विकाश कंडोला जैसे रेडर्स इस लिस्ट में हैं। इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीमों को मैच जिताया है।
रेडर्स और डिफेंडर्स मिलकर टीम की जीत में अपना योगदान देते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है जब केवल अकेले रेडर ही अपने दम पर मैच का पासा पलट देता है। पीकेएल इतिहास में अभी तक कई सारे मुकाबले इस तरह के हमें देखने को मिल चुके हैं। कई मैचों में रेडर ने अकेले इतने ज्यादा प्वॉइंट ले लिए हैं कि विरोधी टीम उसी दबाव में आकर मैच हार गई। इस आर्टिकल में हम आपको एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने वाले टॉप-5 रेडर्स के बारे में बताएंगे।
5. रिशांक देवाडिगा (28 प्वॉइंट्स)
रिशांक देवाडिगा ने ये कारनामा पीकेएल के 5वें सीजन में किया था। उन्होंने यूपी योद्धा की तरफ से खेलते हुए जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ एक ही मैच में 28 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे और इस मामले में वो पांचवें पायदान पर हैं। देवाडिगा पूरे मैच के दौरान सिर्फ एक ही बार आउट हुए थे और जयपुर का डिफेंस उन्हें रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा। रिशांक ने मैच में कुल 23 टच प्वॉइंट लिए थे और पांच बोनस प्वॉइंट थे। उनका केवल एक ही रेड खाली गया था। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 53-32 के अंतर से हराया था।
4. रोहित कुमार (30 प्वॉइंट्स)
एक मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट लाने के मामले में रोहित कुमार चौथे पायदान पर हैं। रोहित कुमार ने पीकेएल के पांचवें सीजन में यूपी योद्धा के खिलाफ मुकाबले में कुल मिलाकर 30 प्वॉइंट हासिल किए थे। उनके इस शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने यूपी योद्धा को 64-24 के बड़े अंतर से हरा दिया था। बेंगलुरू बुल्स की तरफ से कुल 43 रेड हुए थे जिसमें से 31 रेड अकेले रोहित कुमार ने की थी और 30 प्वॉइंट हासिल किए थे।
उन्होंने अपनी टीम के आधे प्वॉइंट अकेले लिए थे। रोहित कुमार ने 30 रेड प्वॉइंट के अलावा दो टैकल प्वॉइंट भी हासिल किए थे। इसके अलावा 25 टच प्वॉइंट और पांच बोनस प्वॉइंट उनके थे। बेंगलुरू बुल्स ने 40 प्वॉइंट के अंतर से जीत हासिल की जो पीकेएल इतिहास में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड है। रोहित कुमार इस सीजन तेलुगु टाइटंस के कप्तान हैं।
3. परदीप नरवाल (34 प्वॉइंट)
परदीप नरवाल ने पीकेएल के पांचवें सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 34 रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पटना पाइरेट्स ने यादगार जीत हासिल की थी। पटना ने 69-30 के बड़े अंतर से हरियाणा स्टीलर्स को हराया था। परदीप नरवाल ने अपने 34 प्वॉइंट में से 32 प्वॉइंट टच के जरिए हासिल किए थे और दो बोनस प्वॉइंट लिए थे। पाइरेट्स ने पांचवें सीजन का खिताब भी अपने नाम किया था और लगातार तीसरी बार टाइटल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। इस सीजन परदीप नरवाल यूपी योद्धा की तरफ से खेल रहे हैं। हालांकि उनका परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा है।
2. परदीप नरवाल (34 प्वॉइंट)
इस लिस्ट में एक बार फिर परदीप नरवाल का नाम है। वो 34 प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर भी मौजूद हैं। सातवें सीजन में पटना पाइरेट्स की तरफ से खेलते हुए परदीप नरवाल ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ एक पीकेएल ही मैच में 34 प्वॉइंट हासिल किए थे और अपने पहले रिकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने इस मुकाबले में छह प्वॉइंट का एक सुपर रेड भी किया था। पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 69-41 के बड़े अंतर से हराया था।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News |ARTICLE CONTINUES BELOW"][/KH_RELATED_NEWS]
1. पवन सेहरावत (39 रेड प्वॉइंट्स)
एक पीकेएल मैच में सबसे ज्यादा रेड प्वॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड बेंगलुरू बुल्स के कप्तान पवन सेहरावत के नाम है। उन्होंने सातवें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ 39 रेड प्वॉइंट लाकर परदीप नरवाल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। पवन सेहरावत ने एक और दिलचस्प रिकॉर्ड इस मुकाबले में बनाया था और उन्होंने बेंगलुरू बुल्स की तरफ से अकेले सारे रेड प्वॉइंट हासिल किए थे। बेंगलुरू बुल्स ने इस मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को 59-36 के बड़े अंतर से हराया था।
पवन सेहरावत को हरियाणा स्टीलर्स की टीम पूरे पीकेएल मैच के दौरान सिर्फ एक ही बार टैकल कर पाई थी। उन्होंने 34 टच प्वॉइंट हासिल किए थे और पांच बोनस प्वॉइंट लिए थे। पवन का सिर्फ एक ही रेड असफल रहा था। अभी भी उनका ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार