ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किए तीन बड़े नाम, दो भारतीय क्रिकेटर्स भी हैं लिस्ट का हिस्सा

ICC ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखरने वाले खिलाड़ियों को इस अवॉर्ड के लिए चुना है।
ICC ने गुरुवार को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए 3 बड़े नाम नॉमिनेट कर दिए हैं, जिनमें से दो खिलाड़ी भारत के और एक खिलाड़ी अफगानिस्तान का है। बता दें कि, आईसीसी हर महीने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट करती है, जिसमें से एक खिलाड़ी को यह अवार्ड दिया जाता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था, जिसके चलते आईसीसी ने प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए दो भारतीय खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट नहीं हो सका है, जो कि बेहद ही चौंकाने वाला है। हालांकि, सेमीफाइनल खेलने वाली अफगानिस्तान टीम से एक खिलाड़ी इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है।
1. रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 35.82 की औसत एवं 124.33 की स्ट्राइक रेट से 281 रन बनाए थे।
गुरबाज़ के इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर भी तय किया था। इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में अफगान टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों को भी हराया था, जिसमें गुरबाज़ का बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान रहा था। इसी के चलते आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया है।
2. जसप्रीत बुमराह
भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था। बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 8.26 की औसत से 15 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी मात्र 4.17 की रही थी। इसीलिए, इस खिलाड़ी का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया जाना लाजमी था।
3. रोहित शर्मा
भारत को अपनी कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने वाले कप्तान रोहित शर्मा भी जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर थे। रोहित ने बतौर बल्लेबाज भारत को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ग्रुप स्टेज में आयरलैंड, सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक भी जड़ा था।
इन तीनों पुरूष खिलाड़ियों के अलावा आईसीसी ने 3 महिला खिलाड़ियों को भी प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। इसमें भारत की स्मृति मंधाना, इंग्लैंड की माइया बूशियर, और श्रीलंका की विश्मी गुणारत्ने का नाम शामिल है।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी
- IPL 2026 Auction: फ्री में कब, कहां और कैसे देंखे?
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव