PKL: सीजन 1 से 8 तक के सबसे महंगे प्लेयर्स की पूरी लिस्ट
पहले सीजन का सबसे महंगा खिलाड़ी जहां 12.8 लाख में बिका था तो वहीं सीजन 8 का सबसे मंहगा खिलाड़ी 1.65 करोड़ में।
पीकेएल (PKL) आज देश की सबसे लोकप्रिय लीगों में से एक है। सीजन 9 के लिए ऑक्शन 5 और 6 अगस्त को मुंबई में होना प्रस्तावित है। हर सीजन खिलाड़ियों का चयन दो तरह से होता है, एक रिटेनी और दूसरे वे खिलाड़ी जिन्हें फ्रैंचाइजी ने रिलीज कर दिया हो। जो रिटेन नहीं हो पाए उनके लिए ऑक्शन में बोली लगेगी। सीजनवार देखें तो खिलाड़ियों की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। आइए जानते हैं अब तक हुए 8 सीजन्स में कौन खिलाड़ी रहा सीजन का सबसे महंगा प्लेयर:
पीकेएल 01 - राकेश कुमार, 12.80 लाख
राकेश लीग के पहले सत्र में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे। उन्हें तब पटना पाइरेट्स ने अपने साथ जोड़ा था और वह टीम के कप्तान भी थे। कुमार ने पीकेएल (PKL) में 55 मैच खेलते हुए 260 अंक हासिल किए। वह पांच सत्र तक लीग में खेले। 2019 में वो हरियाणा स्टीलर्स के कोच भी थे।
पीकेएल – 02, हादी ओशतोराक, 21.10 लाख, तेलुगु टाइटंस
ईरानी कबड्डी स्टार हादी ओशतोराक सीजन 2 के सबसे मंहगे खिलाड़ी थे। उन्हें तेलुगु टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 1 लाख से 20 गुना ज्यादा 21 लाख 10 हजार रुपये की बोली लगाकर खरीदा। वो सीजन 3 और 4 में खिताब जीतने वाली पटना पाइरेट्स टीम का हिस्सा थे। वो ईरान के 2014 और 2018 एशियाई खेलों की राष्ट्रीय टीम के हिस्सा भी थे।
पीकेएल 03 - हादी ओशतोराक, 21.10 लाख, पटना,( ड्राफ्ट)
पीकेल 3 के मंहगे खिलाड़ी भी ओशतोराक ही थे जो ड्राफ्ट पॉलिसी के तहत पटना में चले गए थे। इस सीजन कुल 20 खिलाड़ियों की अदला-बदली हुई थी।
पीकेएल 04 - मोहित छिल्लर, 53 लाख, बुल्स
प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन 4 के सबसे मंहगे खिलाड़ी थे मोहित छिल्लर। बंगलूरू बुल्स ने इस सीजन स्टार डिफेंडर मोहित को रिकॉर्ड 53 लाख रुपये में खरीदा था। मोहित को सीजन-1 के लिए पहली नीलामी में महज 5.75 लाख रुपये मिले थे।
पीकेएल 05 - नितिन तोमर, 93 लाख, यूपी योद्धा
नितिन तोमर पीकेएल (PKL) सीजन 5 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उन्हें यूपी योद्धा ने 93 लाख की बोली लगा कर टीम का हिस्सा बनाया था। तोमर विश्व कप नेशनल टीम के भी हिस्सा थे। नितिन तोमर ने अपने पीकेएल कैरियर की शुरुआत सीजन 3 में बंगाल वॉरियर्स के साथ की और अपने पहले ही सीजन 10 मैचों में 77 रेड प्वाइंट्स और 4 टैकल प्वाइंट्स हासिल कर सीजन के मुख्य खिलाड़ी थे।
पीकेएल 06 – मोनू गोयत, 1.51 करोड़, हरियाणा स्टीलर्स
मोनू गोयत को हरियाणा स्टीलर्स ने सीजन 6 में 1.51 करोड़ में खरीदा था और वो सीजन 6 तक के पीकेएल के इतिहास के सबसे मंहगे बिकने वाले खिलाड़ी थे। वो 2018 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारत की राष्ट्रीय कबड्डी टीम का हिस्सा भी थे ।
पीकेएल 07 - सिद्धार्थ देसाई, 1.45 करोड़, तेलुगु टाइटन्स
प्रो कबड्डी सीजन 7 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे सिद्धार्थ देसाई जिन्हें तेलुगु टाइटन्स ने 1.45 करोड़ रुपए में खरीदा। देसाई का बेस प्राइस इस सीजन के लिए 30 लाख रुपए था।
सीजन 6 में उन्होंने 21 मैच खेलकर 221 प्वाइंट्स हासिल किए थे जिससे उनकी कीमत बढ़ गई थी।
पीकेएल 08 - प्रदीप नरवाल, 1.65 करोड़, यूपी योद्धा
अब तक हुए आठ सीजनों में अनुभवी रेडर प्रदीप नरवाल के नाम सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड है। नरवाल को यूपी योद्धा ने पिछले सीजन 1.65 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। खबर के अनुसार नरवाल की सैलरी के मामले में पाकिस्तान के क्रिकेट कप्तान बाबर आजम से भी आगे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने वाले बाबर को 1.24 करोड़ रुपये मिलते हैं।
पीकेएल सीजन 9?
पीकेएल (PKL) सीजन 9 के लिए बोली के लिए 500 खिलाड़ी मैदान में होंगे। इस सीजन कुल 111 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है। रिटेनी खिलाड़ियों को तीन कैटेगरीज में बांटा गया है। मवन सहरावत, प्रदीप नरवाल, और फज़ल अत्राचली जैसे नामचीन खिलाड़ी पर हर टीम दांव लगाने का प्रयास करेगी जिसके बारे में हम आपको पहले भी बता चुके हैं।
For more updates, follow Khel Now Kabaddi on Facebook, Twitter, Instagram and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात