IPL 2024: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट SRH vs MI मैच तक

मुंबई इंडियंस को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
आईपीएल (IPL 2024) का 8वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 31 रनों से जीत हासिल हुई। इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन को उनकी 34 गेंदों पर 4 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 80* रनों की शानदार पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि, इस मुकाबले में न सिर्फ सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया, बल्कि पहली बार किसी आईपीएल मैच में 500 से अधिक रन बने और रिकॉर्ड 38 छक्के लगे।
मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 3 विकेट खोकर 277 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 246 रन ही बना सकी और उन्हें 31 रनों से हार झेलनी पड़ी।
IPL 2024: MI vs SRH मुकाबले के बाद पॉइंट्स टेबल अपडेट

मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 रनों से जीत हासिल करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद अब 2 अंकों और +0.675 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। इसके अलावा, मुंबई इंडियंस इस सीजन लगातार दूसरे हार के बाद 9वें स्थान पर आ गई है।
इसके अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंकों और +1.979 के नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स 2 अंकों और +1.000 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स 2 अंकों और +0.200 के नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर और पंजाब किंग्स 2 अंकों और +0.455 के नेट रन रेट के साथ 5वें स्थान पर मौजूद है।
IPL 2024: MI vs SRH मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा रन
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले में 34 गेंदों पर 80* रनों की पारी खेलने के बाद हेनरिक क्लासेन अब 143 रनों के साथ आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाज विराट कोहली 98 रनों के साथ दूसरे स्थान पर, मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा 89 रनों के साथ तीसरे स्थान पर, पंजाब किंग्स के सैम करन 86 रनों के साथ चौथे स्थान पर और चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे 85 रनों के साथ 5वें स्थान पर हैं।
MI vs SRH मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप लिस्ट:
हेनरिक क्लासेन – 143 रन
विराट कोहली – 98 रन
तिलक वर्मा – 89 रन
सैम करन – 86 रन
शिवम दुबे – 85 रन
IPL 2024: MI vs SRH मुकाबले के बाद सबसे ज्यादा विकेट
मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुकाबले के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के मुस्तफिजुर रहमान 6 विकेटों के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके अलावा, पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बराड़ 3 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर, पंजाब किंग्स के कगिसो रबाडा 3 विकेट के साथ चौथे स्थान पर और सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 3 विकेट के साथ 5वें स्थान पर हैं।
MI vs SRH मुकाबले के बाद पर्पल कैप लिस्ट:
मुस्तफिजुर रहमान – 6 विकेट
हरप्रीत बरार – 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह – 3 विकेट
कगिसो रबाडा – 3 विकेट
टी नटराजन – 3 विकेट
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव
- ICC और JioStar का रिश्ता कायम, चार साल के लिए क्रिकेट फैंस की टेंशन हुई खत्म
- IPL 2026: टॉप पांच सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जो ऑक्शन का होंगे हिस्सा
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा टी20 मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट