Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

सात चीजें जो John Cena को बनाती हैं WWE का महान सुपरस्टार

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :November 18, 2025 at 9:39 PM
Modified at :November 18, 2025 at 9:39 PM
WWE SummerSlam John Cena SmackDown Clash in Paris

WWE के 17 बार के चैंपियन John Cena अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं।

John Cena ऐसा नाम है, जिसने प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में दो दशकों से भी ज्यादा समय तक अपनी मेहनत, संघर्ष और करिश्मे से लाखों लोगों को प्रेरित किया। यूएसए के मैसाचुसेट्स राज्य के एक छोटे से शहर वेस्ट न्यूबरी से अपने सफर की शुरुआत करने वाले सीना ने WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के रूप में अपनी पहचान बनाई और धीरे-धीरे कंपनी के GOAT कहलाने लायक उपलब्धियां हासिल कीं।

जॉन सीना की यह यात्रा शुरुआत से लेकर अंतिम दौर तक लगातार बढ़ते प्रभाव, यादगार मैचों और ऐतिहासिक रिकॉर्ड की मिसाल बन चुकी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन सात चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने John Cena को WWE का सबसे महान स्टार बनाने में सबसे बड़ा योगदान दिया।

ये चीजें John Cena को बनाती हैं महान स्टार-

7. WWE में लंबा और शानदार करियर

John Cena WWE SmackDown RAW
ROSEMONT, ILLINOIS – SEPTEMBER 5: John Cena looks on during SmackDown at Allstate Arena on September 5, 2025 in Rosemont, Illinois. (Photo by Rich Freeda/WWE via Getty Images)

John Cena का WWE करियर किसी प्रेरणादायक कहानी से कम नहीं रहा। उन्होंने 2002 में WWE में कदम रखा और अगले दो दशकों तक कंपनी का मजबूत स्तंभ बने रहे। शुरुआती सालों में उन्होंने युवा और ऊर्जावान परफॉर्मर के रूप में अपनी पहचान बनाई और समय के साथ वे WWE के फेस बन गए।

2016 के बाद भले ही सीना ने पार्ट टाइम परफॉर्म किया हो, लेकिन उनका हर मैच, हर प्रोमो और हर एंट्री WWE के लिए बड़ी इवेंट जैसा साबित होता रहा। इतने लंबे समय तक टॉप स्टार बने रहना अपने आप में एक अनोखी उपलब्धि है।

6. Doctor of Thuganomics गिमिक ने दिलाई पहचान

John Cena का Doctor of Thuganomics किरदार WWE इतिहास के सबसे मनोरंजक गिमिक्स में से एक साबित हुआ। उनके फ्रीस्टाइल रैप, मजेदार लाइनें और धांसू प्रोमो ने SmackDown पर उन्हें बेहद पॉपुलर बना दिया।

इस गिमिक ने न सिर्फ उन्हें उभार दिया, बल्कि फैंस को भी सीना का एक अलग और मजेदार रूप देखने को मिला। बाद में कई बार सीना ने इस गिमिक को वापस लाकर दर्शकों को नॉस्टैल्जिक सरप्राइज भी दिया।

5. करियर में कई आइकॉनिक मैचों की लिस्ट

23 साल के करियर में John Cena ने WWE के सबसे बड़े नामों के खिलाफ यादगार लड़ाइयां लड़ीं। The Rock, Roman Reigns, Undertaker, Randy Orton, Edge और CM Punk जैसे दिग्गज सितारों के साथ उनके मुकाबले WWE इतिहास के खास अध्याय माने जाते हैं। हर बड़े फ्यूड और मैच में सीना ने अपना बेस्ट दिया और कई क्लासिक मुकाबलों के जरिए वह फैंस के दिलों में और भी गहराई से बस गए।

4. रिकॉर्ड सेट करने वाले यूएस चैंपियन

John Cena ने WWE United States Championship को नई पहचान दी। उन्होंने पांच बार यह टाइटल जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी की और अपने US Open Challenge के जरिए इस खिताब में नई जान डाल दी।

सीना ने हर हफ्ते ओपन चैलेंज के जरिए कई शानदार मैच दिए, जिन्होंने नए टैलेंट को भी चमकने का मौका दिया। इस पहल ने WWE के नए रेसलर्स के लिए एक बड़ी प्रेरणा का काम किया।

3. WrestleMania पर कई बार मेन इवेंट

WrestleMania को WWE का सबसे बड़ा शो माना जाता है और John Cena ने यहां खुद को कई बार सबसे बड़े मंच का हीरो साबित किया। सीना कुल छह बार WrestleMania को मेन इवेंट कर चुके हैं और हर बार उनका प्रदर्शन दर्शकों के लिए एक यादगार पल लेकर आया। Hulk Hogan और Roman Reigns के बाद सीना का नाम मेन इवेंट में सबसे ज्यादा नजर आने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल है।

2. Grand Slam Champion बनने का गौरव

अपने इन रिंग करियर के अंतिम पड़ाव में John Cena ने एक और बड़ा मुकाम हासिल किया। उन्होंने Dominik Mysterio को हराकर Intercontinental Championship जीती और Grand Slam Champion बनने का दर्जा प्राप्त किया। यह उपलब्धि सीना के करियर को और भी ऊंचा उठाती है, क्योंकि यह दर्शाता है कि उन्होंने हर विभाग में अपनी श्रेष्ठता साबित की।

1. 17 बार WWE चैंपियन बनकर बने सबसे महान सुपरस्टार

John Cena ने WrestleMania 41 में WWE इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने Cody Rhodes को हराकर अपना 17वां वर्ल्ड टाइटल जीता और Ric Flair के 16 टाइटल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

यह जीत सिर्फ एक खिताब नहीं थी, बल्कि यह घोषणा थी कि अब John Cena को WWE का स्थान सबसे महान सुपरस्टार के रूप में गिना जाएगा। यह उपलब्धि उनके लंबे और प्रेरणादायक करियर की सबसे बड़ी पहचान बन गई।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement