Advertisement
हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान में फुटबॉल महाकुंभ के आयोजन की घोषणा की
Published at :December 24, 2019 at 9:28 PM
Modified at :December 25, 2019 at 3:11 AM
हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान फुटबॉल संघ के साथ मंगलवार को एक व्यापक फुटबॉल प्रोजेक्ट 'जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट' के आयोजन की घोषणा की। इस टूर्नामेंट के आयोजन का मकसद राज्य में फुटबॉल की श्रेष्ठ प्रतिभाओं को तलाशना और उन्हें प्रोमोट करना है।
जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट का पहला संस्करण छह महीने तक चलेगा। इस टूर्नामेंट में राज्य के 33 जिलों की टीमें हिस्सा लेंगी। इसके लिए 500 से अधिक स्कूलों की टीमें बनेंगी और इससे 15 साल की कम उम्र के 5000 से अधिक लड़के और लड़कियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलेगा। जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट का आगाज जोनल स्तर पर अगले साल जनवरी के मध्य से होगा। इसके बाद राज्य स्तर तक इसका विस्तार किया जाएगा और फिर राजस्थान का अंडर-15 लड़के और लड़कियों का चैम्पियन चुनने के लिए मुकाबले होंगे। फाइनल फेस-आफ का आयोजन उदयपुर के पास स्थित जावर स्टेडियम में होगा। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] इस टूर्नामेंट को राज्य से अगला मगन सिंह राजवी चुनने का एक प्लेटफॉर्म माना जा रहा है। यही कारण है कि जिंक फुटबॉल के स्काउट्स इसके हर एक मैच पर कड़ी नजर रखेंगे और इससे प्रतिभाशाली खिलाड़ी चुनेंगे और उन्हें जावर स्थित जिंक फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण का मौका प्रदान करेंगे। जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट देश के सबसे बड़े राज्यस्तरीय यूथ टूर्नामेंट में से एक होगा। यह हिंदुस्तान जिंक के उस समर्पण का हिस्सा है, जिसके तहत हिंदुस्तान जिंक ने राजस्थान में फुटबॉल की क्रांति लाने का फैसला किया है। इस समर्पण का पहला अध्याय जिंक फुटबॉल अकादमी है, जो कम्पनी का फ्लैगशिप यूथ फुटबॉल डेवलपमेंट प्रोग्राम है। इस रेसिडेंशियल अकादमी और सामुदायिक पहलों के माध्यम से हिंदुस्तान जिंक ने पहले राज्य तथा देश में फुटबॉल की दिशा में क्रांति लाने का प्रयास शुरू कर दिया है। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] टूर्नामेंट के लॉन्च पर हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के सीईओ सुनील दुग्गल ने कहा, ‘‘हिंदुस्तान जिंक ने जिंक फुटबॉल के माध्यम से राज्य में उच्चस्तरीय ग्रासरूट फुटबॉल संरचना शुरू कर दी है। बीते कुछ सालों में इस अकादमी ने अच्छे परिणाम दिए हैं। आज हम अपने विजन को आगे बढ़ाते हुए राजस्थान में इस खेल के विकास के लिए नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसकी शुरुआत तो राजस्थान में हो रही है लेकिन आने वाले समय में इसका असर पूरे देश में दिखेगा। हमारा प्रयास पूरे देश में इस तरह के टूर्नामेंट कराने का है।’’ राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव श्री दिलीप सिंह शेखावत ने कहा, ‘‘हम देश के सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक के आयोजन के लिए हिंदुस्तान जिंक से हाथ मिलाकर काफी खुश हैं। यह टूर्नामेंट राजस्थान के अंडर-15 लड़के और लड़कियों के लिए अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा। यह देखना शानदार है कि हिंदुस्तान जिंक ने भारतीय फुटबॉल को समृद्ध करने के लिए राज्य में ग्रासरूट स्तर पर फुटबॉल के विकास के लिए निवेश किया है।’’ [KH_ADWORDS type="1" align="center"][/KH_ADWORDS] हिंदुस्तान जिंक ने उदयपुर में आयोजित समारोह में जिंक फुटबॉल यूथ टूर्नामेंट के लिए चमचमाती ट्रॉफी का भी अनावरण किया। इस समारोह में राजस्थान के महान फुटबॉल खिलाड़ी मगन सिंह राजवी, उदयपुर के पुलिस अधीक्षक श्री कैलाश चंद्र बिश्नोई शरीक हुए। इस टूर्नामेंट का आयोजन जिंक फुटबॉल के स्ट्रेटजी एंड इम्प्लीमेंटेशन पार्टनर द फुटबॉल लिंक द्वारा किया जाएगा। हिंदुस्तान जिंक खेलों में चार दशक से सक्रिय है। यह लगातार खेलों को प्रोमोट करने का काम कर रहा है। कम्पनी ने फुटबॉल के विकास के लिए जावर में 1976 में एक फुटबॉल स्टेडियम बनवाया। बीते 40 सालो में जावर स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल टूर्नामेंट्स का आयोजन होता रहा है। कम्पनी ने बीते समय में देश के लिए इंटरनेशनल स्तर पर मान व सम्मान हासिल करने वाले कई खिलाड़ियों को सहयोग और समर्थन दिया है। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] हिंदुस्तान जिंक की पैरेंट कम्पनी वेदांता लिमिटेड ने खासतौर पर फुटबॉल पर फोकस करते हुए भारतीय खेलों के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को जाहिर किया है। वेदांता की पहल सामाजिक और आर्थिक उत्थान, युवा विकास, सामुदायिक विकास, महिला सशक्तिकरण और खेलों के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली लाने की है। इस कम्पनी ने गोवा में सेसा फुटबॉल अकादमी स्थापित की है, जहां 1999 से ग्रासरूट फुटबॉल के विकास पर ध्यान दिया जा रहा है।Latest News
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- DEL vs JAI Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 126, PKL 11
- PAT vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 125, PKL 11
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]