प्रो कबड्डी लीग: फेज 4 के बाद कौन रहा हमारी पावर रैंकिंग में शीर्ष पर?
(Courtesy : PKL )
रैंकिंग सिस्टम में टॉप पर रेडर्स का दबदबा रहा।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का सफर अब धीरे-धीरे अंत की ओर बढ़ रहा है। लीग की मेजबानी इस बार सुरक्षित बायो-बबल के तहत शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटहफील्ड होटल कर रही है। जब से आठवें सीजन की शुरुआत हुई है, खेल नाओ अपने पावर रैकिंग सिस्टम के तहत हर खिलाड़ी के प्रदर्शन का लेखा-जोखा दे रहा है।
हमारी रैंकिंग खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी का विश्लेषण करती है। इस सीजन की शुरूआत से ही स्टार रेडर्स सुर्खियों में बने हुए हैं। ये सभी खिलाड़ी प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के शुरू होने के बाद से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी टीमों के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
पावर रैंकिंग के पिछले फेज में टॉप पोजिशन के लिए हमने कड़ी टक्कर देखी और ऐसा ही कुछ हमें फेज 4 में भी देखने को मिला। प्रो कबड्डी लीग 8 फेज 4 की समाप्ति के बाद खेल नाओ पावर रैंकिंग इस प्रकार है:
नोट: पॉवर रैंकिंग का चौथा फेज 2 फरवरी 2022 को खत्म हुआ।
10. अजित कुमार (यू मुंबा) – 25 पॉइंट्स
यू मुंबा डिफेंस के मोर्चे पर एक मजबूत टीम है लेकिन इस टीम की रेडिंग भी उतनी ही मजबूत है। रेडिंग में अजीत कुमार ही अपनी टीम का नेतृत्व करते हैं और काफी पॉइंट्स अर्जित करते हैं। इसी अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वो पावर रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं।
9. अभिषेक सिंह (यू मुंबा) - 26 पॉइंट्स
नंबर-10 पर काबिज अजित कुमार के ही टीम मेंबर अभिषेक सिंह यू मुंबा टीम के मेन रेडर्स में से एक हैं। फेज के तीन मैचों में इस खिलाड़ी ने दो बार आठ अंक हासिल किए। बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ यू मुंबा को मिली 45-34 की जीत में उन्होंने 11 पॉइंट्स हासिल किए। अभिषेक 26 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर हैं।
8. विजय मलिक (दबंग दिल्ली) – 29 पॉइंट्स
विजय मलिक के हालिया प्रदर्शनों की बदौलत दबंग दिल्ली फिलहाल प्रो कबड्डी लीग टेबल में दूसरे स्थान पर है। नवीन कुमार के चोटिल होने के कारण रेड पॉइंट्स हासिल करने की जिम्मेदारी टीम के अन्य खिलाड़ियों पर आ गई थी।
नवीन की अनुपस्थिति में मलिक ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ (16) और यू मुंबा (11) के खिलाफ अंक अर्जित किए। प्रो कबड्डी लीग फेज 4 में इसी प्रदर्शन की बदौलत वो खेल नॉओ की टॉप 10 खिलाड़ियों की पावर रैंकिग में शामिल हैं।
7. सुरेंद्र गिल (यूपी योद्धा) - 30 पॉइंट्स
यूपी योद्धा के पास दो बेहद पावरफुल रेडर हैं और उनमें से एक हैं सुरेंद्र गिल। गिल पिछले कुछ दिनों से अच्छी फॉर्म में हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन तेलुगु टाइटन्स (12) और पटना पाइरेट्स के खिलाफ (10) आया। पॉवर रैंकिंग में वो 30 पॉइंट्स के साथ सातवें पोजिशन पर हैं।
6. विकास कंडोला (हरियाणा स्टीलर्स) - 32 पॉइंट्स
हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग की सबसे मजबूत डिफेंसिव टीमों में से एक है। हालांकि, इस टीम के एटैकिंग डिपार्टमेंट में विकास कंडोला जैसा एक खिलाड़ी है जो अकेले अपनी टीम के लिए कई अंक हासिल करने में सक्षम हैं। इनके खाते में 32 पॉइंट्स हैं और वो भी हमारी पॉवर रैंकिंग में छठे पोजिशन पर हैं।
5. मंजीत (तमिल थलाइवाज) - 35 पॉइंट्स
तमिल थलाइवाज की टीम में मंजीत जैसा खिलाड़ी है जो इस सीजन टीम के लिए काफी भरोसेमंद साबित हुआ है। कद में लंबे और फुर्तीले रेडर मंजीत अपने दांव काफी तेज चलते हैं और उनकी रेंज दूर तक होती है।
वो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं । वह पॉवर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं और पिछले कुछ मैचों से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनका यही प्रदर्शन तेलुगु टाइटन्स के खिलाफ जीत में भी दिखा जिसमें वो 9 पॉइंट्स हासिल किए।
4. नवीन कुमार (दबंग दिल्ली) – 38 पॉइंट्स
पावर रैंकिग के टॉप-4 तक हम पहुंच चुके हैं और इसमें एक से बढ़कर एक रेडर्स शामिल हैं। नवीन कुमार ने सीजन की शुरुआत दमदार तरीके से की और दबंग दिल्ली के लिए काफी अंक हासिल किए।।
हालांकि, उन्हें पिछले कुछ हफ्तों से अपनी फिटनेस को लेकर संघर्ष करना पड़ा है और इसी कारण पावर रैंकिंग के अन्य टॉप-3 खिलाड़ियों के साथ उनके प्रदर्शन की रफ्तार धीमी हो गई है। नवीन के खाते में कुल 38 अंक हैं।
3. मनिंदर सिंह (बंगाल वारियर्स) - 54 पॉइंट्स
बंगाल वॉरियर्स के कप्तान मनिंदर सिंह प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 की पावर रैंकिंग सिस्टम में 54 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। यह रेडर स्किल्स के मामले में एक दमदार खिलाड़ी है और इन्हें कभी-कभी टैकल करना आसान नही होता।
वैसे तो वारियर्स के लिए पिछले कुछ नतीजे निराशाजनक रहे हैं लेकिन मनिंदर ने व्यक्तिगत रूप से ढ़ेर सारे अंक हासिल किए हैं। उन्होंने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ मिली (41-22) जीत में 13 पॉइंट्स हासिल किए।
2. अर्जुन देशवाल (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 55 पॉइंट्स
अर्जुन देशवाल ने प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 की पावर रैंकिंग के पहले कुछ फेज को डोमिनेट करते हुए टॉप पर रहे लेकिन अब वो 55 प्वांइ्टस के साथ दूसरे पोजिशन पर आ गए हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए खेलने वाला यह तेज-तरर्रा रेडर अपने पहले के प्रदर्शन को दोहराने को बहुत समय से संघर्ष कर रहे हैं। पटना पाइरेट्स के खिलाफ उनका (17) प्वांइ्टस लेना देशवाल उनके लिए राहत भरी बात रही।
1. पवन कुमार सहरावत (बेंगलुरु बुल्स) - 65 पॉइंट्स
'हाई-फ्लायर' पवन कुमार सेहरावत 65 पॉइंट्स के साथ खेल नाओ प्रो कबड्डी लीग पावर रैंकिंग में सबसे टॉप पर हैं। बेंगलुरू बुल्स का यह कप्तान एक वन-मैन आर्मी है, जो किसी भी गेम का रूख अपने बल पर बदलने में सक्षम है।
एक ओर जहां इनकी टीम ने अच्छे रिजल्ट्स के लिए संघर्ष किया है, वहीं पवन ने व्यक्तिगत तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पवन ने अब तक 232 रेड पॉइंट्स अर्जित किए हैं, जो डिवीजन में सबसे ज्यादा है।
- PKL 11: यू मुम्बा vs यूपी योद्धा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार