Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान में से किसका पलड़ा रहा है भारी, जानिए सभी मैचों के नतीजे

Published at :June 8, 2024 at 8:24 PM
Modified at :June 8, 2024 at 8:24 PM
Post Featured Image

kalp kalal


Advertisement

इस बार IND vs PAK के बीच 8वीं बार भिड़ंत होगी।

वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट का आगाज 2 जून से शुरू हो गया है, जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने भी 5 जून, बुधवार से अपने मिशन वर्ल्ड कप की शुरुआत कर ली है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाऊ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां मैन इन ब्ल्यू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की टीम को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ आगाज किया।

T20 World Cup में अब तक 7 बार हुई है IND vs PAK की भिड़ंत

टीम इंडिया ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है, जिसके बाद अब हर किसी की नजरें 9 जून को होने वाले ब्लॉक बस्टर मैच पर नजरें हैं। जिसमें आमने-सामने होंगी वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी कट्टर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान…. इस महामुकाबले पर ना सिर्फ भारत और पाकिस्तान के फैंस की नजरें हैं, बल्कि पूरा क्रिकेट जगत बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी का पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों ही टीमों के बीच आंकड़ें भी इसी बात की गवाही दे रहे हैं। ये इंडो-पाक के बीच टी20 वर्ल्ड कप में 8वीं टक्कर होगी। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक हुए 7 भिड़ंत में कौन किस पर भारी पड़ा है।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007:  टीम इंडिया ने दोनों मैच किए अपने नाम

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का सफर साल 2007 में शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप राउंड में पहला मैच 14 सितंबर 2007 को खेला गया। इस मैच में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 141 रन बनाए। जिसमें रॉबिन उथप्पा ने शानदार 50 रन की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तान की टीम भारत के द्वारा सेट किए गए टारगेट को पार नहीं कर सका, लेकिन टीम इंडिया के स्कोर की बराबरी कर ली। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए। मैच टाई होने के बाद भारत ने बॉल आउट में पाकिस्तान को हराकर मैच को अपने नाम किया।

इसी वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की हाई वॉल्टेज जंग फाइनल में देखने को मिली। 24 सितंबर को खेले गए खिताबी मुकाबले में भारत ने गौतम गंभीर की 75 रन की पारी मदद से 7 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगाया, जिसमें मिस्बाह उल हक ने 43 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन इरफान पठान की शानदार गेंदबाजी से भारत ने पाकिस्तान को 5 रन से हराकर पहला टाइटल जीता।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2012: भारत की धमाकेदार जीत

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप के अगले 2 एडिशन यानी 2009 और 2010 में एक भी बार मुकाबला नहीं हुआ। इसके बाद सीधे 2012 में श्रीलंका में खेले गए वर्ल्ड कप के दौरान सुपर-8 में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को बहुत ही आसानी से हरा दिया। इंडो-पार महामुकाबले में पाकिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 128 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई। जिसमें लक्ष्मीपति बालाजी ने 3 विकेट झटके। इसके बाद भारत ने विराट कोहली की 78 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत 17 ओवर में ही 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फिर किया पस्त

बांग्लादेश की मेजबानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 5वां एडिशन 2014 में खेला गया। इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर ढाका में हुई। इस मैच में पाकिस्तान की टीम भारत की गेंदबाजी के सामने 19.4 ओवर में 130 रन ही बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। विराट कोहली एक बार फिर से 36 रन बनाकर हाईएस्ट स्कोरर रहे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016:  भारत को अपने घर पर मिली शानदार जीत

साल 2016 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट भारत की सरजमीं पर खेला गया। इस टी20 वर्ल्ड कप में एक बार फिर से आर्च राइवल इंडिया-पाकिस्तान की टक्कर हुई। यहां कोलकाता के ईडन गार्डन में 18 ओवर के मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 118 रन ही बना सकी।

इसके बाद भारतीय टीम ने एक बार फिर से विराट कोहली की जबरदस्त 55 रनों की मदद से 15.5 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया। पाकिस्तान पर भारत की टी20 वर्ल्ड कप में ये लगातार 5वीं जीत रही।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021: पाकिस्तान ने पहली बार भारत को दी मात

संयुक्त अरब अमीरात की मेजबानी में साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप खेला गया। इस एडिशन में भारत को पहली बार पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुई। जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 151 रन ही बनाए। जिसमें विराट कोहली ने 57 रन की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने मैच को एकतरफा कर दिया। दोनों ने मिलकर ही पाकिस्तान को 17.5 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 79 रन की नाबाद पारी खेली। और भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत ने हार का हिसाब किया चुकता

2021 के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से मिली पहली बार के बाद अगले ही साल टीम इंडिया एक बार फिर से पाकिस्तान के सामने आयी। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान से पिछले वर्ल्ड कप की हार का हिसाब चुकता कर दिया। 

मेलबर्न में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इसके बाद एक और बार विराट कोहली जीत के हीरो रहे, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को आखिरी ओवर में जीत की मंजिल तक पहुंचा दिया। भारत ने इस मैच को 6 विकेट से जीता।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement
Advertisement