Virat Kohli द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में खेली गई पांच सबसे यादगार पारियां
Virat Kohli ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।
भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के तुरंत बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अपने करियर में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाने वाले विराट कोहली अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर के आखिरी मैच में भी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
गौरतलब हो कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में विराट कोहली ने 59 गेंदों पर 76 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने भारत के 3 विकेट गिरने के बाद संभलकर बल्लेबाजी की, जिसके चलते भारत ने 176 रन बनाए और 7 रनों से जीत हासिल की। भारत की जीत के साथ कोहली ने भी लिमिटेड ओवर की सभी आईसीसी ट्रॉफी जीत ली। आइए, विराट कोहली द्वारा टी20 वर्ल्ड कप में खेली गई टॉप 5 यादगार पारियों पर एक नजर डालते हैं।
1. 59 गेंदों पर 76 रन vs दक्षिण अफ्रीका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल:
साल 2012 से टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली ने 2024 में पहली बार चैंपियन बने। वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सभी मैचों में फ्लॉप साबित हुए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में 59 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 76 रनों की यादगार पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 177/6 का स्कोर बनाया और 7 रनों से जीत हासिल की। कोहली को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
2. 53 गेंदों पर 82* रन vs पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2022:
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर 6 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 82* रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान के जबड़े से मैच छीन ली थी। मेलबर्न में खेले गए उस मैच में भारत ने 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 31 रन पर 4 विकेट गंवा दी थे। लेकिन कोहली अंत तक खड़े रहे और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। कोहली को उस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
3. 51 गेंदों पर 82* रन vs ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप 2016:
टी20 वर्ल्ड कप 2016 में भारत ने अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला जीतना बेहद ही जरूरी था, क्योंकि उनके ग्रुप से न्यूजीलैंड ने पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। उस मुकाबले में कोहली ने एक बार फिर से काबिलियत दिखाई और भारत ने जीत हासिल की।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में भारत ने 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7.4 ओवरों में 49 के स्कोर पर 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। लेकिन कोहली ने 51 गेंदों पर 82* रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे।
4. 37 गेंदों पर 55* रन vs पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप 2016:
कोलकाता में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज के एक मुकाबले में विराट कोहली ने भारत को एक यादगार जीत दिलाई थी। बेहद धीमी पिच पर खेले गए उस मुकाबले में भारतीय टीम मात्र 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4.4 ओवरों में 29 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। हालांकि, कोहली ने थोड़ी देर बाद अपना गियर बदला और 37 गेंदों पर 55* रनों की यादगार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। उस मैच में उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 26 रन से ज्यादा नहीं बना सका था।
5. 44 गेंदों पर 72* रन vs दक्षिण अफ्रीका, टी20 वर्ल्ड कप 2014 सेमीफाइनल:
टी20 वर्ल्ड कप 2014 के सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। जवाब में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भारत को अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 10 ओवरों के बाद भारत को 90 से ज़्यादा रन चाहिए थे। उस समय कोहली क्रीज पर खड़े थे, लेकिन फ्री फ्लोइंग शॉट्स नहीं लगा पा रहे थे।
हालांकि, उन्होंने बाद में गियर बदला और 44 गेंदों पर 72* रनों के साथ अपनी पारी समाप्त की। उन्होंने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर डेल स्टेन के खिलाफ विजयी रन बनाए थे। आप सभी को यह अच्छी तरह से याद होगा कि उस मैच में एमएस धोनी ने 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर विजयी रन नहीं बनाया था और कोहली को यह मौका दिया था।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- HAR vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, फाइनल, PKL 11
- PKL 11 फाइनल: हरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, दोनों सेमीफाइनल के बाद
- DEL vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, दूसरा सेमीफाइनल, PKL 11
- HAR vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, पहला सेमीफाइनल, PKL 11
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]