प्रो कबड्डी लीग सीजन 8: शेड्यूल, रिजल्ट्स और हाइलाइट्स
(Courtesy : ProKabaddiLeague)
इस बार टूर्नामेंट के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है।
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का आंठवा सीजन 22 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुका है। सभी 12 टीमें लीग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश कर रही हैं। वे सभी इस सीजन टाइटल अपने नाम करना चाहती हैं।
इस बार टूर्नामेंट का आयोजन बिना फैंस के बैंगलोर में ही किया जा रहा है। इस सीजन फॉर्मेट में बहुत बड़ा बदलाव किया गया है और पहली बार टूर्नामेंट में एक दिन में तीन मैच खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले चार दिन लगातार 'ट्रिपल हेडर' मुकाबले होंगे। इसके बाद हर शनिवार तीन मुकाबलों का आयोजन होगा।
हम आपको प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के शेड्यूल, रिजल्ट और हाइलाइट्स के बारे में बताते हैं।
स्टेडियम
प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के सभी मुकाबले बिना फैंस के बेंगलुरू के शेरटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड होटल और कनवेंशन सेंटर में होंगे।
प्रो कबड्डी लीग 2020-21 की सभी टीमें:
1.बंगाल वॉरियर्स
2.बेंगलुरू बुल्स
3.दबंग दिल्ली
4.गुजरात जायंट्स
5.हरियाणा स्टीलर्स
6.जयपुर पिंक पैंथर्स
7.पटना पाइरेट्स
8.पुनेरी पलटन
9.तमिल थलाइवाज
10.तेलुगु टाइटंस
11.यू-मुम्बा
12.यूपी योद्धा
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के लिए तैयार हैं 12 टीमों के कप्तान
प्रो कबड्डी लीग 2020-21 का शेड्यूल और टाइम टेबल
22 दिसंबर 2021 - बेंगलुरू बुल्स 30-46 यू-मुम्बा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तेलुगु टाइटंस 40-40 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
बंगाल वॉरियर्स 38-33 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
23 दिसंबर 2021 - गुजरात जायंट्स 34-27 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट
दबंग दिल्ली 41-30 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट
हरियाणा स्टीलर्स 39-42 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट
24 दिसंबर 2021 - यू-मुम्बा 27-31 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट
तमिल थलाइवाज 30-38 बेंगलुरू बुल्स, मैच रिपोर्ट
बंगाल वॉरियर्स 31-28 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट
25 दिसंबर 2021: पटना पाइरेट्स 35-36 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट
पुनेरी पलटन 34-33 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट
जयपुर पिंक पैंथर्स 40-38 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट
26 दिसंबर 2021: गुजरात जायंट्स 24-24 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट
बेंगलुरु बुल्स 36-35 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट
27 दिसंबर 2021: तमिल थलाइवाज 30-30 यू मुंबा यूपी
योद्धा 29-32 जयपुर पिंक पैंथर्स।
28 दिसंबर 2021: पुनेरी पलटन 38-26 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट
तेलुगु टाइटंस 37-39 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट
29 दिसंबर 2021: दबंग दिल्ली 52-35 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट
यूपी योद्धा 32-32 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट
30 दिसंबर 2021: जयपुर पिंक पैंथर्स 28-37 यू मुंबा, मैच रिपोर्ट
हरियाणा स्टीलर्स 28-42 बेंगलुुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट
31 दिसंबर 2021: तेलुगु टाइटंस 36-26 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट
पटना पाइरेट्स 44-30 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट
1 जनवरी 2022: यू मुंबा 28-28 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट
बेंगलुरु बुल्स 34-34 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट
दबंग दिल्ली 30-30 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के शेड्यूल का ऐलान, फॉर्मेट में हुआ बड़ा बदलाव
2 जनवरी 2022: गुजरात जायंट्स 36-38 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट
पुनेरी पलटन 29-40 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट
3 जनवरी 2022: बंगाल वॉरियर्स 31-28 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट
तेलुगु टाइटंस 30-31 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट
4 जनवरी 2022: हरियाणा स्टीलर्स 24-24 यू मुंबा, मैच रिपोर्ट
यूपी योद्धा 33-39 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट
5 जनवरी 2022: पुनेरी पलटन 33-26 गुजरात जायंट्स, रिपोर्ट
दबंग दिल्ली 36-35 तेलुगु टाइटंस, रिपोर्ट
6 जनवरी 2022: पटना पाइरेट्स 30-30 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट
बेंगलुरु बुल्स 38-31 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट
7 जनवरी 2022: बंगाल वॉरियर्स 37-41 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट
जयपुर पिंक पैंथर्स 31-26 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट
8 जनवरी 2022:
यूपी योद्धा 33-37 दबंग दिल्ली - मैच रिपोर्ट
यू मुंबा 48-38 तेलुगु टाइटंस - मैच रिपोर्ट
गुजरात जायंट्स 26-27 पटना पाइरेट्स- मैच रिपोर्ट
9 जनवरी 2022: पुनेरी पलटन 39-27 बंगाल वॉरियर्स, रिपोर्ट
बेंगलुरु बुल्स 27-42 यूपी योद्धा, रिपोर्ट
10 जनवरी 2022: तमिल थलाइवाज 45-26 हरियाणा स्टीलर्स, रिपोर्ट
जयपुर पिंक पैंथर्स 30-28 दबंग दिल्ली, रिपोर्ट
11 जनवरी 2022: पटना पाइरेट्स 43-23 यू मुंबा, रिपोर्ट
तेलुगु टाइटंस 22-40 गुजरात जायंट्स, रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में टॉप-5 रेडिंग डुओ
12 जनवरी 2022: हरियाणा स्टीलर्स 36-36 यूपी योद्धा, रिपोर्ट
दबंग दिल्ली 22-61 बेंगलुरु बुल्स, रिपोर्ट
13 जनवरी 2022: बंगाल वॉरियर्स 37-28 तमिल थलाइवाज, रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यू मुंबा 23-42 पुनेरी पलटन, रिपोर्ट और हाइलाइट्स
14 जनवरी 2022: जयपुर पिंक पैंथर्स 38-28 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
गुजरात जायंट्स 37-46 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
15 जनवरी 2022: हरियाणा स्टीलर्स 25-28 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यूपी योद्धा 39-33 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यू मुंबा 32-32 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
16 जनवरी 2022: तमिल थलाइवाज 31-31 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
पटना 38-31 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
17 जनवरी 2022:
पुनेरी पलटन 40-50 यूपी योद्धा , मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तेलुगु टाइटंस 27-28 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
18 जनवरी 2022: दबंग दिल्ली 32-29 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
गुजरात जायंट्स 24-24 यू मुंबा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
19 जनवरी 2022 : हरियाणा स्टीलर्स 37-30 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
जयपुर पिंक पैंथर्स 34-35 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
20 जनवरी 2022: तमिल थलाइवाज 35-37 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
बेंगलुरु बुल्स 39-40 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
21 जनवरी 2022: दबंग दिल्ली 33-36 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
बंगाल वॉरियर्स 36-40 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
22 जनवरी 2022: पटना पाइरेट्स 35-37 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यू मुंबा 42-35 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
जयपुर पिंक पैंथर्स 34-34 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
23 जनवरी 2022- यूपी योद्धा 35-36 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तेलुगु टाइटंस 31-36 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
24 जनवरी 2022- बंगाल वॉरियर्स 41-22 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
पुनेरी पलटन 42-25 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
25 जनवरी 2022- हरियाणा स्टीलर्स 39-39 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
26 जनवरी 2022- यू मुंबा 45-34 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
27 जनवरी 2022 - यूपी योद्धा 38-44 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
28 जनवरी 2022- पटना पाइरेट्स 52-24 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
29 जनवरी 2022- दबंग दिल्ली 41-22 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
30 जनवरी 2022- जयपुर पिंक पैंथर्स 51-30 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स बेंगलुरु बुल्स 24-42 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
31 जनवरी 2022- हरियाणा स्टीलर्स 26-32 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स दबंग दिल्ली 36-30 यू मुंबा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
1 फरवरी 2022 - बंगाल वॉरियर्स 25-34 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स बेंगलुरु बुल्स 31-26 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
2 फरवरी 2022 - यूपी योद्धा 35-37 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स पुनेरी पलटन 36-34 यू मुंबा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
3 फरवरी 2022- दबंग दिल्ली 30-36 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स तेलुगु टाइटंस 25-43 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
4 फरवरी 2022 - हरियाणा स्टीलर्स 46-29 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
बेंगलुरु बुल्स 36-36 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
गुजरात जायंट्स 23-43 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
5 फरवरी 2022 - यू मुंबा 35-33 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यूपी योद्धा 39-35 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
हरियाणा स्टीलर्स 35-28 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
6 फरवरी 2022 - पटना पाइरेट्स 38-29 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
बेंगलुरु बुल्स 36-40 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
7 फरवरी 2022 - गुजरात जायंट्स 31-36 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
बंगाल वॉरियर्स 32-32 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
8 फरवरी 2022- तमिल थलाइवाज 29-37 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यू मुंबा 36-47 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
9 फरवरी 2022- तमिल थलाइवाज 39-41 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तेलुगु टाइटंस 32-34 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
10 फरवरी 2022- बंगाल वॉरियर्स 39-39 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
पुनेरी पलटन 26-43 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
11 फरवरी 2022- हरियाणा स्टीलर्स 27-45 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
जयपुर पिंक पैंथर्स 34-41 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
12 फरवरी 2022- तमिल थलाइवाज 31-32 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यू मुंबा 37-27 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तेलुगु टाइटंस 31-51 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
13 फरवरी 2022- हरियाणा स्टीलर्स 37-26 यू मुंबा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
जयपुर पिंक पैंथर्स 45-37 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
यूपी योद्धा 38-31 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
14 फरवरी 2022 - पटना पाइरेट्स 38-30 तेलुगु टाइटंस, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
दबंग दिल्ली 28-44 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
गुजरात जायंट्स 31-31 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
15 फरवरी 2022 - यू मुम्बा 28-44 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
पटना पाइरेट्स 36-34 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
पुनेरी पलटन 43-31 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
16 फरवरी 2022 - बंगाल वॉरियर्स 52-21 तमिल थलाइवाज, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तेलुगु टाइटंस 35-54 जयपुर पिंक पैंथर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
17 फरवरी 2022 - यूपी योद्धा 35-28 यू मुम्बा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
बेंगलुरु बुल्स 46-24 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
दबंग दिल्ली 26-23 पटना पाइरेट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
18 फरवरी 2022 - पुनेरी पलटन 36-43 बंगाल वॉरियर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तेलुगु टाइटंस 32-40 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
तमिल थलाइवाज 33-43 गुजरात जायंट्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
19 फरवरी 2022 - जयपुर पिंक पैंथर्स 30-37 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
गुजरात जायंट्स 36-33 यू मुम्बा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
पटना पाइरेट्स 30-27 हरियाणा स्टीलर्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
21 फरवरी (एलिमिनेटर 1)– यूपी योद्धा 42-31 पुनेरी पलटन, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
एलिमिनेटर 2– गुजरात जायंट्स 29-49 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
23 फरवरी (सेमीफइनल 1)– पटना पाइरेट्स 38-27 यूपी योद्धा, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
सेमीफइनल 2– दबंग दिल्ली 40-35 बेंगलुरु बुल्स, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
25 फरवरी (फाइनल)– पटना पाइरेट्स 37-36 दबंग दिल्ली, मैच रिपोर्ट और हाइलाइट्स
प्रो कबड्डी लीग के मुकाबलों की शुरूआत हर रोज शाम 7:30 बजे से होगी।
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात